Bihar Bhumi Aadhar Mobile Link Status Check | 2024 में अपने जमीन में आधार & मोबाइल लिंक ऐसे चेक करे : Very Useful

By Biharjaminsurvey

Published on:

Bihar Bhumi Aadhar Mobile Link Status Check

Bihar Bhumi Aadhar Mobile Link Status Check

सरकार ने अधिकतर दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। बिहार सरकार की तरफ से भी निर्देश दिए गए हैं कि जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज जमाबंदी से आधार व मोबाइल नंबर को लिंक करवाना अनिवार्य है।

Bihar Bhumi Aadhar Mobile Link Status Check Details in Hindi

राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार, यदि आपने भी जमाबंदी से अपने आधार व मोबाइल नंबर को लिंक करवा लिया है और आप इसका स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चेक करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में आपको विस्तार से इस बारे में बताया गया है। सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। किस तरह से जमाबंदी से आधार व मोबाइल नंबर लिंक का स्टेटस ऑनलाइन चेक किया जा सकता है, आइए विस्तार आपको इसके बारे में बताते हैं। 

ऑनलाइन माध्यम से बिहार भूमि आधार मोबाइल लिंक स्टेटस चेक करना आसान है। इसकी प्रक्रिया हम आपको आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं, जिससे कि बिना किसी परेशानी के आप ऑनलाइन माध्यम से स्टेटस को देख सके। इसके लिए आपके पास जमीन की जमाबंदी का नंबर होना अनिवार्य है। इसी की सहायता से आप आधार व मोबाइल नंबर का लिंक स्टेटस देख पाएंगे। इससे जुड़ी जानकारी आपसे छूटे ना इसके लिए आप सभी से निवेदन है कि अंत तक आर्टिकल में बने रहे।

जमाबंदी से आधार व मोबाइल नंबर लिंक स्टेटस चेक कैसे करें

जो भी बिहार के मूल निवासी हैं और Bihar Bhumi Aadhar Mobile Link Status Check ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप इसकी प्रक्रिया को पढ़ने के बाद अपना स्टेटस देख सकते हैं। हमारे द्वारा आपको बेहद ही आसान प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। जिन लोगों ने अब तक जमीन जमाबंदी से अपने आधार व मोबाइल नंबर को लिंक नहीं करवाया है, उनके लिए पूर्ण प्रक्रिया बताई गई है। किस तरह से आप अपने बिहार भूमि आधार मोबाइल को लिंक कर सकते हैं, आइये जानते हैं।

स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया 

  • यदि आप Bihar Bhumi Aadhar Mobile Link Status Check करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको चेक आधार मोबाइल स्टेटस का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर आप क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं, आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आप अपना कंप्यूटराइज जमाबंदी नंबर को दर्ज कर दे।
  • यह नंबर आपकी जमाबंदी के ऊपर मिलेगा।
  • अब आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आधार लिंक का स्टेटस सामने आ जाएगा।
  • इस तरह से बिहार के मूल निवासी जमाबंदी से आधार कार्ड का मोबाइल नंबर लिंक का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Bihar Bhumi Aadhar Mobile Link Status Check
Bihar Bhumi Aadhar Mobile Link Status Check

आधार व मोबाइल को बिहार भूमि जमाबंदी से कैसे लिंक करें 

बिहार के मूलनिवासी यदि जमाबंदी से आधार व मोबाइल नंबर को लिंक करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया भी काफी आसान है। ध्यानपूर्वक जानकारी को पढ़ें, जिससे की आप भी जमाबंदी से आधार व मोबाइल नंबर को लिंक करवा पाएं। आइये अब आपको स्टेप बाय स्टेप आधार व मोबाइल नंबर को लिंक करने की प्रक्रिया बताते हैं।

  • अगर आप भी अपनी जमाबंदी से आधार का मोबाइल नंबर को लिंक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वह स्व-भूमि राजस्व अधिकारी के पास जाना होगा।
  • यहां से आप आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • आवेदन पत्र में जो भी जानकारी मांगी गई है, उसे दर्ज करें।
  • अब जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र से साथ संलग्न करें।
  • आवेदन पत्र को ऑफिस में ही जमा कर दें।
  • यहाँ पर कर्मचारी के द्वारा जब आधार व मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया की जावेगी।
  • इस दौरान आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
  • इसे कर्मचारी को बताए, जिसके बाद आपकी आधार व मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जमाबंदी से आधार और मोबाइल लिंक करवाना क्यों है जरूरी

बिहार सरकार के द्वारा जमीन से जुड़े हुए दस्तावेजों को ऑनलाइन किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है। जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों का रिकॉर्ड ऑनलाइन बिहार भूमि पोर्टल पर देखा जा सकता है। ऐसे में वेरिफिकेशन के लिए सरकार जमाबंदी से आधार और मोबाइल नंबर को लिंक करवा रही है। यदि आपने भी अब तक इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है तो जल्द से जल्द लिंक प्रोसेस को पूरा करें।

Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको बिहार जमाबंदी से आधार व मोबाइल नंबर लिंक स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है। यदि आपको स्टेटस चैक करने, आधार व मोबाइल नंबर लिंक करने में कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम के द्वारा आपके सवाल का जवाब जरूर दिया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा बिहार के भू-मालिकों तक यह जानकारी पहुंचे इसके लिए आप आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा जरूर करें।

Leave a Comment