Bihar Parimarjan Plus Portal 2024 | बिहार जमीन ऑनलाइन कैसे चढ़ावाए, ऑनलाइन खाता, खेसरा, रकवा सुधार : Very Useful

By Biharjaminsurvey

Published on:

Follow Us
Bihar Parimarjan Plus Portal 2024

Bihar Parimarjan Plus Portal 2024

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा कई सारे बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। जमीन से सम्बंधित अधिकतर कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हाल ही में बिहार के भूमि मालिकों के लिए बिहार परिमार्जन प्लस पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से जमीन से संबंधित जानकारी में सुधार किया जा सकता है। आइये आपको विस्तार से Bihar Parimarjan Plus Portal 2024 के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे कि आप भी जमीन से संबंधित कार्यों के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकें।

यदि आपकी जमीन से जुड़ी जानकारी में आप सुधार करना चाहते हैं या फिर ऑनलाइन माध्यम से जमीन की जानकारी को दर्ज करवाना चाहते हैं तो इसके लिए विभाग के द्वारा खास पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल का नाम बिहार परिमार्जन प्लस पोर्टल है। आगे आप इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कि आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहें। 

Bihar Parimarjan Plus Portal 2024 Details in Hindi

बिहार के मूल निवासी जमीन मालिकों के लिए यह जानकारी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि वह Bihar Parimarjan Plus Portal 2024 की सहायता से जमीन से जुड़े कई सारे कार्यों को बिना किसी झंझट के कर सकते हैं। बिहार सरकार के द्वारा खासतौर पर इस पोर्टल को जमीन शुद्धिकरण के लिए लॉन्च किया गया है, जिससे कि जमीन से जुड़ा हुआ सही डाटा दर्ज किया जा सके। चलिए आपको बताते हैं कि बिहार परिमार्जन प्लस पोर्टल की सहायता से किस तरह से आप जमीन से संबंधित जानकारी में सुधार कर सकते हैं। 

पोर्टल की सहायता से कर सकते हैं यह बदलाव 

बिहार परिमार्जन प्लस पोर्टल लॉन्च होने के बाद से ही लोगों के मन में सवाल था कि इस पोर्टल की सहायता से कौन-कौन से कार्यों को किया जा सकता है। नीचे आपको सूची दी गई है, जिसमें बताया गया है कि कौन-कौन से सुधार आप बिहार परिमार्जन प्लस पोर्टल की सहायता से कर सकते हैं। 

  • रैयत का नाम शुद्दिकरण
  • पिता का नाम शुद्दिकरण
  • पति का नाम शुद्दिकरण
  • खाता /खेसरा शुद्दिकरण
  • रकवा शुद्दिकरण
  • चौहद्दी शुद्दिकरण
  • लगान का शुद्दिकरण
Bihar Parimarjan Plus Portal 2024
Bihar Parimarjan Plus Portal 2024

Bihar Parimarjan Plus Portal 2024 आवेदन प्रक्रिया

जमीन से जुड़ी हुई जानकारी में बदलाव कैसे किया जाता है, इसके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है। आगे आप बिहार परिमार्जन प्लस पोर्टल की सहायता से जमीन की जानकारी में सुधार कैसे कर पाएंगे, इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है। 

  • सबसे पहले आपको बिहार परिमार्जन प्लस पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको परिमार्जन प्लस का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद आपको लॉग इन-आईडी व पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब आप पोर्टल पर लॉग इन-पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर सकते हैं। 
  • लॉग इन करने के बाद आप अपने जमीन से संबंधित जानकारी में हुई त्रुटि में सुधार कर सकते हैं। 
  • इसके लिए आपको डिजिटल जमाबंदी सुधार का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, जहां पर दो विकल्प देखने को मिलेंगे। 
  • यदि आप जमाबंदी में सुधार करना चाहते हैं तो Rectification in old Jamabandi के विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  • यदि दाखिल खारिज आवेदन होने के पश्चात जमीन के विवरण में किसी प्रकार की गलती है और उसमें सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Rectification in Jamabandi which is created after Online mutation के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अगर आपका जमीन ऑनलाइन नहीं दिखा रहा है तो आप कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन (Digitization of jamabandi not available Online) का विकल्प पर क्लिक करे
  • अब आपको जमीन से संबंधित सभी जानकरी को दर्ज करे जैसे- रैयत का नाम, खाता, खेसरा नंबर, रकवा, चौहदी, लगान एवं अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे
  • उसके बाद जमीन से संबंधित दस्तावेज एवं रसीद को अपलोड करे
  • दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अधिकारियों के द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन किया जाएगा, इसके बाद कुछ समय में ही आपकी सही जानकारी को ऑनलाइन अपडेट कर दिया जाएगा।

Important Link

Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp ChannelClick Here
परिमार्जन आवेदनClick Here
परिमार्जन फॉर्मClick Here
जमाबंदी, पंजी-2 चेकClick Here
Official WebsiteClick Here
वंशाली फॉर्मForm-1 | Form-2
वंशाली प्रोसेसClick Here
अपने गाँव का अमीन का मोबाइल नं० एवं सर्वे की जानकरीClick Here
सर्वे ऑनलाइन आवेदनClick Here

निष्कर्ष

Bihar Parimarjan Plus Portal 2024 की सहायता से आप जामीन से जुडी जानकारी में सुधार कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया भी आपको विस्तार से बताई गई है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको अब भी Bihar Parimarjan Plus Portal 2024 से जुड़ा कोई सवाल यदि आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारी टीम के द्वारा आपके सवालों के जवाब जरूर दिए जाएंगे।

Leave a Comment