Contents
Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale
जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज काफी महत्वपूर्ण होते हैं। यह आपकी भूमि के मालिकाना हक को दिखाते हैं, लेकिन कई बार जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज हमारी लापरवाही की वजह से गुम हो जाते हैं। जब अचानक इन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है तो यह हमारे पास उपलब्ध नहीं होते। लेकिन अब आप जमीन के दस्तावेज को बेहद ही आसानी से अपने घर बैठे की निकाल सकते हैं। बिहार के मूल निवासी अपनी पुरानी जमीन से जुड़े हुए दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से निकलवा सकते हैं। अगर आप भी दस्तावेज निकालना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहिए।
बिहार जमीन दस्तावेज कैसे निकाले, जरुरत पड़ने पर यह सवाल कई लोगों के मन में आता है। जानकारी ना होने की वजह से दस्तावेज निकलवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं। आप घर बैठे ही अब मात्र ₹600 देकर ऑनलाइन ही जमीन से जुड़े हुए किसी भी दस्तावेज को निकलवा सकते हैं। जमीन के दस्तावेज जैसे केवाला, जमाबंदी, खतियान आदि को आप ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते हैं। विस्तार से आपको आगे बताएंगे कि किस तरह से जमीन के दस्तावेज को निकाला जाता है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale Details in Hindi
बिहार का कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे जमीन के दस्तावेज को निकाल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार के भू-राजस्व विभाग के द्वारा जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब बिना किसी झंझट के आप ऑनलाइन पोर्टल से इन्हें डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। फिलहाल बिहार के कुछ जिलों में ही इस सुविधा को उपलब्ध करवाया गया है। अन्य जिलों के दस्तावेजों हेतु काम जारी है। आने वाले कुछ समय में बिहार के सभी जिले के लोग जमीन के दस्तावेज को ऑनलाइन निकाल पाएंगे।
राजस्व विभाग का रहा दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन
बिहार सरकार के द्वारा दस्तावेजों के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। जानकारी के अनुसार, अब तक बिहार के राजस्व विभाग के द्वारा 1.30 करोड़ दस्तावेजों को स्कैन कर डिजिटल किया जा चुका है। एक सर्वे के अनुसार 15 करोड़ राजस्व दस्तावेज हैं, जिन्हें डिजिटल किया जाना है। इन दस्तावेजों के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया राज्य में तेजी से चलाई जा रही है। बड़ी संख्या में दस्तावेजों को डिजिटल करने का कार्य हो रहा है, जिससे कि बिहार के मूल निवासी आसानी से किसी भी दस्तावेज को निकाल सकें।
जमीन के इन दस्तावेजों को निकाल सकते हैं ऑनलाइन
अब भी बिहार के राजस्व विभाग के द्वारा जिन दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है, उनमें खतियान, दाखिल खारिज, केवाला, शुद्धि पत्र, जमाबंदी शामिल है। अभी इन दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। बाद में जमीन से जुड़े हुए अन्य दस्तावेजों को भी ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale ऑनलाइन
अगर आप बिहार के मूल निवासी हैं और अपनी जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज को ऑनलाइन माध्यम से निकलना चाहते हैं। इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप होना अनिवार्य है, जिसमें इंटरनेट कनेक्शन के साथ आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेजों को एक्सेस कर सकेंगे। आइये अब आपको बिहार राज्य के सभी पुराने से पुराने दस्तावेज निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।
- बिहार जमीन का दस्तावेज निकालने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जमीन से जुड़े हुए सभी पुराने दस्तावेज निकालने का विकल्प मिल जाएगा।
- यहां आपको उस दस्तावेज का चयन करना है जो आप निकालना चाहते हैं।
- अब आपको अपने जिले, अंचल का चयन करना है, जहां पर आपकी भूमि स्थित है।
- इसके बाद आप जमीन से जुड़े हुए खसरा नंबर को दर्ज कर दें।
- इसके बाद जमीन से जुड़ा हुआ दस्तावेज़ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब आप ₹600 रुपए के शुक्ल का भुगतान कर, इसे ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
- बता दें कि ₹600 रुपए का शुल्क देने के बाद ही आप दस्तावेज की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड करने के बाद आप इसका प्रिंट निकलवा कर सुरक्षित रख लें।
दस्तावेज डिटेल्स चेक – Click Here
Official Website – Click Here
निष्कर्ष : Jamin Ka Dastavej Kaise Nikale
बिहार राज्य में भूमि के सर्वे की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में लोगों को अपनी जमीन का सर्वे करवाने के लिए कई सारे दस्तावेजों की जरुरत है। जमीन का दस्तावेज कैसे निकालें इस बारे में बिहार के कई भू-मालिकों को जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया गया है कि बिहार के मूलनिवासी किस तरह से जमीन के दस्तावेज को निकाल सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि अब भी आपको ज़मीन के दस्तावेज निकालने में कोई परेशानी आ रही है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम के द्वारा आपके सवालों का जवाब जरूर दिया जाएगा। राज्य के अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुंचे इसके लिए आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूरी साझा करें।