Contents
Khatiyan Kaise Nikale
यदि आप बिहार जमीन सर्वे के लिए अपने दादा परदादा के नाम से जो जमीन है। उसका खतियान निकालना चाहते है। तो आप ऑनलाइन के माध्यम से पुराने जमीन का खतियान को आसानी से निकाल सकते है। हम इस आर्टिकल में आपको खतियान निकालने से संबंधित सभी जानकारी को बताए है। आप इस आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल फोन लैपटॉप से खतियान को चेक व निकाल सकते है।
खतियान निकालने का प्रक्रिया क्या है?
अगर आप भी काफी समय से खतियान निकलवाने के लिए परेशान हो रहे है। तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से बड़े ही आसानी से पुराने जमीन का खतियान को निकलवा सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम खतियान निकालने का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है। जिससे आप आसानी से खतियान को निकालकर जमीन सर्वे प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। पुराने जमीन का मूल्य साक्ष्य खतियान ही माना जाता है।
ऑनलाइन प्रक्रिया :- आप इस प्रक्रिया को अपना कर घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से दादा परदादा के नाम से पुराने जमीन का खतियान को निकाल सकते है। ऑनलाइन के माध्यम से खतियान निकालने के लिए जमीन से संबंधित कुछ जानकारी रहना अनिवार्य है। जैसे की खाता नंबर, खेसरा नंबर, रैयत का नाम, राजस्व गांव, राजस्व ब्लॉक या फिर आप पूरे मौजा वाईज भी खतियान को खोज सकते है। बताए गए जानकारी में से किसी भी एक जानकारी को होना आवश्यक है।
ऑफलाइन प्रक्रिया :- अगर आप ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाते है। तो आपको अपने जिला के राजस्व रिकॉर्ड रूम कार्यालय में जाना होगा। वहां से आपको फार्म प्राप्त कर लेना है। इस फॉर्म में मांगे जाने वाले जानकारी जैसे कि रैयत का नाम, खाता नंबर खेसरा नंबर एवं मौजा का नाम एवं उन्हें जानकारी को भी भरकर जमा कर देना है। साथ ही साथ खतियान निकलवाने के लिए प्रति पेज पेमेंट भी करना होगा। उसके बाद आपके रिफरेंस नंबर दिया जाएगा। जिससे आप कुछ दिनों बाद आपका खतियान प्रिंट कर रखा जाएगा। खतियान को लेने के लिए आपको प्राप्त रेफरेंस नंबर को देना होगा। उसके बाद आप अपने पुराने जमीन का खतियान को प्राप्त कर सकते है।
खतियान निकालने के लिए कुछ जरूरी जानकारी
नीचे बताए गए महत्वपूर्ण जानकारी में खतियान निकालने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होना अनिवार्य है। तभी आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना पुराने जमीन का खतियान को निकाल सकते है।
- खाता नंबर
- खेसरा नंबर
- खाताधारी का नाम
- राजस्व मौजा
- राजस्व ब्लॉक
- राजस्व जिला
खतियान निकालने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
यदि आप अपने दादा परदादा के नाम से जो जमीन है। उसका खतियान निकालना चाहते है। तो आप ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना कर खतियान को ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे निकाल सकते है। आप नीचे बताया गये स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके बड़े ही आसानी से निकाल सकते है।
- आप खतियान को निकालना चाहते है। तो सबसे पहले आपके पास स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप होना चाहिए जिसमें इंटरनेट कनेक्शन हो।
- उसके बाद आपको वेब ब्राउज़र अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप में ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको वेब ब्राउज़र में Land Record Bihar लिख कर सर्च करना होगा।
- उसके बाद आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi पर आ जाना है।
- उसके बाद आपके सामने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सारे सर्विसेज का डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा। जिसमें आपको अपना खाता देखें का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप जिस भी जिला का खतियान देखना चाहते है। उस राजस्व जिला का चयन करना होगा।
- राजस्व जिला का चयन करने के बाद, जिस भी ब्लॉक का जमीन का खतियान देखना चाहते है। उस ब्लॉक का चयन करना होगा।
- फिर आपको जिस भी राजस्व मौजा का खतियान को चेक एवं निकालना चाहते है। उस मौजा का चयन करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने बहुत सारा विकल्प खोलकर आ जाएगा। जिसके माध्यम से आप अपने पुराने जमीन का खतियान को निकाल सकते है।
- खतियान को खोजने के लिए जरुरी विकल्प आप अपने मौजा का समस्त खतियान को भी देख सकते है। या फिर खाता नंबर, खेसरा नंबर या खाताधारी के नाम से भी आप खतियान को चेक कर सकते है।
- इस खतियान में जमीन से संबंधित सभी जानकारी दिया होता है। जिसके मदद से आप जमीन से संबंधित सभी कार्यों को आसानी से करवा सकते है।
- आप इस खतियान को प्रिंट आउट या फिर पीडीएफ में सेव कर सुरक्षित रख ले।
खतियान देखे – Click Here
Official Website – Click Here
Home Page – Click Here
निष्कर्ष : Khatiyan Kaise Nikale
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आप बड़े ही आसानी से अपने दादा परदादा के नाम से पुराने जमीन का खतियान को आसानी से निकाल सकते है। हमने आज के इस आर्टिकल में खतियान को ऑनलाइन के माध्यम से निकलने के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी को प्रदान किया है। अगर आप जमीन से संबंधित एवं खतियान से जुड़े जानकारी को प्राप्त करना चाहते है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक साबित होने वाला है। किसी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर पूछ सकते है।